News

प्रशिक्षित किए गए सेक्टर मजिस्ट्रेट

Dainik Jagran, Azamgarh Wed, 09 Apr 2014 10:01 PM (IST)

प्रशिक्षित किए गए सेक्टर मजिस्ट्रेट

आजमगढ़ : 09 Apr 2014 - जिला निर्वाचन अधिकारी नीना शर्मा की अध्यक्षता में सहायक रिटर्निग अफसर, जोनल मजिस्ट्रेट तथा सेक्टर मजिस्ट्रेटों का प्रशिक्षण शिविर बुधवार को नेहरू हाल आयोजित किया गया। इसमें ईवीएम मशीन को खोलने व बंद करने, माक पोल की प्रक्रिया, कंट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट, मतदाता रजिस्टर, मतदाताओं की पर्चिया, निर्वाचक नामावली की प्रति, अमिट स्याही तथा नोटा आदि के सम्बन्ध में प्रशिक्षण दिया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्याशी के चुनाव बूथ मतदान केंद्र से 200 मीटर से दूर केवल दो कुर्सी एक मेज और बैनर रखा जा सकता है। इसके अलावा मतदान केंद्र के 100 मीटर के अंदर चुनाव ड्यूटी में लगे अधिकारियों के अलावा कोई भी सेल्युलर अथवा किसी भी तरीके का फोन प्रयोग नहीं किया जा सकता है। उन्होंने माक पोल की प्रक्रिया पर विस्तार से बताते हुए कहा कि मतदान के लिए निश्चित समय से एक घंटा पूर्व माक पोल की कार्यवाही प्रारंभ करें। इस दौरान दो पोलिंग एजेंटों की उपस्थिति जरूरी है। यदि माक पोल के समय दो एजेंट उपस्थित नहीं है तो पीठासीन अधिकारी 15 मिनट तक प्रतीक्षा करें। यदि इसके बाद पोलिंग एजेंट उपस्थित नहीं होते हैं तो पीठासीन अधिकारी माक पोल की कार्यवाही प्रारंभ करें। उन्होंने कहा कि मतदान कक्ष में उपस्थित मतदान अधिकारी प्रत्येक उम्मीदवार को डाले गए वोटों का लेखा-जोखा रखेंगे। कम से कम 50 वोट डलवाने के बाद टोटल बटन दबा कर कुल पड़े मतों को लिखेंगे और क्लोज बटन को दबाएंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि ईवीएम मशीन के बटन को ठीक ढंग से दबाएं। ईवीएम मशीन क्लियर बटन तभी स्वीकार करती है जब पिछले मतदान का परिणाम कम से कम एक बार देख लिया जाए और रिजल्ट बटन दबाएं। यह बटन तभी प्रभावी होती है जब पहला परिणाम देख लिया गया हो। उन्होंने कहा कि सभी 10 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 229 सेक्टर मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं। सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने आवंटित किए गए नंबर से दो-दो घंटे पर कंट्रोल रूम को मतदान के फीसद की सूचना भेजते रहेंगे। अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने कहा कि मतदान के दिन पर्याप्त फोर्स की व्यवस्था की गई है। प्रशिक्षण के नोडल अधिकारी परियोजना निदेशक एसके पांडेय तथा उनके सहयोगी खंड विकास अधिकारी अजमतगढ़ केके पांडेय, जिला कृषि अधिकारी वसंत कुमार दुबे, जिला उद्यान अधिकारी संदीप गुप्ता, सहायक अभियंता लघु सिचाई राम पलट ने अपने स्तर से प्रशिक्षण दिए। इसके अलावा प्रोजेक्टर के माध्यम से भी लोगों को प्रशिक्षित किया गया। इस अवसर मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी प्रशासन आशुतोष कुमार द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व बृजेश कुमार, एसपी ग्रामीण केके चौधरी, उप जिलाधिकारी सदर मनोज कुमार सिंह, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी अभय किशोर, अपर मुख्य अधिकारी वीके सिंह आदि उपस्थित थे।

ABC CHANNEL AZAMGARH 21.03.2014
अपना जनपद: शहरी क्षेत्र में अर्द्ध सैनिक बल के जवानों का फ्लैगमार्च, भयमुक्त वातावरण में होगा लोकसभा का चुनाव- विनोद कुमार, एसपी सिटी ।।


ABC CHANNEL AZAMGARH 19.03.2014
              अपना जनपद: लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2014 को लेकर उच्चस्तरीय बैठकों का आयोजन, कमिश्नरी में मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई बैठक, जिला निर्वाचन अधिकारी नीना शर्मा की अध्यक्षता में लोकसभा सामान्य निर्वाचन को शांति एवं निष्पक्ष कराने को लेकर हुई बैठक।।



http://youtu.be/idAzoRWlT-E






जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती नीना शर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों, समस्त नोडल आफीसर्स, समस्त उप जिलाधिकारी/सहायक रिटर्निगं आफीसर एवं समस्त तहसीलदार की उपस्थिति में बैठक सम्पन्न, लोकसभा चुनाव में आजमगढ़ में 31 जनवरी 2014 तक
कुल मतदाताओं की संख्या 23 लाख 50 हजार 725

आज़मगढ़ 1 मार्च -- जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती नीना शर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों, समस्त नोडल आफीसर्स, समस्त उप जिलाधिकारी/सहायक रिटर्निगं आफीसर एवं समस्त तहसीलदार की उपस्थिति में बैठक सम्पन्न हुई। उन्होने कहा कि शिक्षक निर्वाचन 2014 को शान्तिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने के लिए आयोग के निर्देशानुसार गोरखपुर-फैजाबाद शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र हेतु अर्हता तिथि 01 नवम्बर 2013 के आधार पर निर्वाचक नामावलियों का अन्तिम प्रकाशन 01 फरवरी 2014 को कर दिया गया है जिसमें जनपद आज़मगढ़ में कुल मतदाताओं की संख्या 5,644 है और 23 मतदान स्थल/केन्द्र बनाये गये है। जिलाधिकारी श्रीमती नीना शर्मा ने लोक सभा निर्वाचन की तैयारियों के सम्बन्ध में कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में 31 जनवरी 2014 को विधान सभावार निर्वाचक नामावलियों का प्रकाशन किया जा चुका है। प्रकाशन के उपरान्त जनपद में कुल निर्वाचकों की संख्या 23,50,725 है जिसमें से पुरुष 17,90,046, महिला 14,60,475 एवं अन्य 204 हैं। इसके अलावा जनपद में 2276 मतदान केन्द्र एवं 3322 मतदान स्थल आगामी लोकसभा निर्वाचन-2014 के लिए बनाये गये हैं। उन्होने कहा कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2014 की घोषणा होते ही तत्काल आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो जायेगी। उन्होने सभी राजनैतिक दलों से कहा कि अपनी-अपनी होर्डिंग, बैनर, पोस्टर जो शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लगाये गये हैं उसे हटा लें। इसके अलावा उन्होने सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार प्रत्येक मतदान स्थल पर बूथ लेविल एजेन्ट (बीएलए) की तैनाती किया जाना था जिसके क्रम में बहुजन समाज पार्टी द्वारा 957 बीएलए, भारतीय जनता पार्टी द्वारा 1771 बीएलए, समाजवादी पार्टी द्वारा 1379 बीएलए कुल 4107 बीएलए नियुक्त किये गये हैं। उन्होने सभी राजनैतिक दलों से अपेक्षा किया है कि तीन दिन के अन्दर बीएलए की सूचना भेजना सुनिश्चित करें। इसके अलावा लोकसभा चुनाव के लिए वीडियोग्राफी की व्यवस्था के लिए जिला पंचायत राज अधिकारी तथा हल्के वाहन तथा भारी वाहन के लिए अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व) को व्यवस्था हेतु निर्देशित किया गया है। 

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी-प्रशासन आशुतोष कुमार द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी-वित्त एवं राजस्व बृजेश कुमार, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी अभय कुमार, समस्त उप जिलाधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी आरएस चैधरी, समस्त तहसीलदार, सभी खण्ड विकास अधिकारी तथा समाजवादी पार्टी के राजेश गिरि, बहुजन समाज पार्टी, राष्ट्रीय लोकदल, कांग्रेस के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।


* * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * *



राजनैतिक तथा धार्मिक एवं सम्प्रदाय से जुड़े आयोजन के लिए एसडीएम की अनुमति जरूरी-जिलाधिकारी


              आज़मगढ़ 1 मार्च -- जिला मजिस्ट्रेट नीना शर्मा ने जनपद में कानून व्यवस्था एवं लोक शांति की निरन्तरता को बनाये रखने के उद्देश्य से जनपद में व्यक्तिगत, पारिवारिक एवं सामाजिक संस्कारगत आयोजनों के अतिरिक्त समस्त राजनैतिक तथा धर्म एवं सम्प्रदाय से जुड़े ऐसे आयोजनों जिसके लिए सम्बन्धित एसडीएम से अनुमति नहीं ली गयी है, को आयोजित करने पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। उन्होने कहा कि जनपद में पूर्व से ही लागू धारा-144 के प्राविधानों के अन्तर्गत भी सम्बन्धित एसडीएम की अनुमति के बगैर इस प्रकार के आयोजनों पर रोक है। श्रीमती शर्मा ने इसी क्रम में जनपद के समस्त टेण्ट व्यवसायियों के सभा संचालकों को भी निर्देश दिया है कि ऐसे आयोजनों के आयोजनकर्ताओं से सक्षम प्राधिकारी की पूर्वानुमति की सही एवं स्पष्ट जानकारी कर लेने के उपरान्त ही कार्यक्रमों में अपनी टेण्ट सम्बन्धी व्यवस्था उपलब्ध करायें। उन्होने सचेत किया कि यदि सक्षम अधिकारी की बिना पूर्व अनुमति के ऐसे आयोजनों में कोई भी टेण्ट, डीजे, साउण्ड, कुर्सी, मैट, कनात, मेज, चारपाई, जनरेटर, विद्युत सजावट अथवा अन्य किसी प्रकार की तत्सम्बन्धित व्यवस्था टेण्ट हाउस संचालक द्वारा आयोजनकर्ताओं को उपलब्ध करायी जाती है तो उनकी आयोजन में प्रयुक्त होने वाली टेण्ट हाउस की समस्त सामग्रियों को लोक व्यवस्थागत निर्देशों के उल्लंघन का दोषी मानते हुए जब्त कर लिया जायेगा। जिला मजिस्ट्रेट ने आगाह किया कि कानून व्यवस्था में बाधा उत्पन्न करने तथा धारा-144 के उल्लंघन के आरोपों में सम्बन्धित टेण्ट हाउस संचालके विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराते हुए विधिक कार्यवाही भी की जायेगी जिसकी पूरी जिम्मेदारी स्वयं टेण्ट हाउस संचाक की होगी।

             जिला मजिस्ट्रेट श्रीमती शर्मा ने कानून व्यवस्था एवं लोक शांति को दृष्टिगत रखते हुए यह भी निर्देश दिया कि सभी लम्बित जमानती एवं गैर जमानती वारण्टों का तामिला शीघ्र किया जाये। उन्होने कहा कि फैजाबाद-गोरखपुर खण्ड स्नातक निर्वाचन की अधिसूचना जारी हो चुकी है जिसके लिए आदर्श आचार संहिता वर्तमान में प्रचलित है एवं लोक सभा सामान्य निर्वाचन की अधिसूचना भी शीघ्र जारी होने की संभावना है। उन्होने समस्त उप जिला मजिस्ट्रेट, पुलिस क्षेत्राधिकारियों एवं थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि इन निर्वाचनों के परिपेक्ष्य में भी इस प्रकार की कार्यवाहियाॅं सुनिश्चित करायें।